विकासनगर, सितम्बर 18 -- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बलवीर सिंह तोमर को अध्यक्ष, किशन कुमार को उपाध्यक्ष, उर्मिला देवी को सहसचिव और सुल्तान सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में 'मां के नाम एक पेड़ लगाने का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ. आशुतोष शरण के नेतृत्व में वन विभाग की टीम के साथ पौधरोपण किया गया। प्राचार्य ने कहा कि अध्यापक अभिभावक संघ के सहयोग के बिना महाविद्यालय के छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। उन्होंने अभिभावक संघ से समय-समय पर महाविद्यालय के कल्याण के लिए सुझाव देने का आग्रह किया। संचालन डॉ. प्रवेश त्रिपाठी ने किया। इस दौरान डॉ. पवन कुड़वान, डॉ. सुदीप्ता कंडारी, डॉ. शिवांगी उपाध्याय, अभिभावक और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित ...