बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने मारपीट, छेड़खानी के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गत 20 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे पटाखा फेंकने से मना करने को लेकर विपक्षियों ने उन्हें व उनके परिजनों को डंडा, कुल्हाड़ी, हथियार से लैस होकर मारापीटा। पत्नी को पेट में गंभीर चोट आई। बहन के साथ अश्लील हरकत की। चोट लगने से बहन बेहोश हो गई। गांव वालों के जुटने पर कट्टे से गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी सच्चिदानंद, उमेश, भीमसेन, अजीत, रंजीत व चार-पांच अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...