शामली, अप्रैल 29 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में देररात्रि चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया। दो मकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने सोने चांदी के जेवरात व हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ली गई। चोर गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। जो हाथों में हथियार और मुंह पर नकाब लगाकर खुलेआम घूम रहे है। रविवार देर रात्रि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में चोरों का आतंक रहा। गांव के ही कर्ण सिंह का परिवार देर रात्रि अपने मकान में सो रहा था। दो पुत्र रजत चौहान व रवि चौहान अपने अलग-अलग कमरे में सो रहे थे, जबकि पत्नी सुनीता घर के आंगन स्थित एक कमरे में सो रही थी। रात्रि एक बजे मकान की छत की ओर से करीब छह चोर घर में घुस आये। चोरों ने रजत और रवि के कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी और अन्य कमरों में तलाशी लेते हुए संदूक और अटैची के ताले तोड़कर...