शामली, मई 6 -- शामली। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के बलवा चौराहे पर हरियाणा निवासी बाइक सवार दो युवकों को रोडवेज बस चालक द्वारा टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा क्षेत्र के निराला निवासी दीपक व ऋषभ अपनी बाइक पर सवार होकर हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वे दिल्ली रोड स्थित बलवा चौराहे पर पहुंचे तो इसी दौरान सामने से आ रही एक रोडवेज बस चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे ऋषभ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दीपक को शहर कोतवाली पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दशा गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक अभी फरार है।

ह...