शामली, फरवरी 4 -- बलवा चौराहे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नई पुलिस चौकी की स्थापना होगी। मंगलवार को बलवा चौराहे पर नई चौकी के भूमि पूजन का आयोजन किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। चौकी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। बलवा चौराहे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं व आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस चौकी का निर्माण प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को चौकी के भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ। पूजा अर्चना पं. उपेन्द्र द्विवेदी ने संपन्न कराई। पूजन के पश्चात एसआई राजकिशोर शर्मा ने बताया कि शामली के बाद सिर्फ खंदरावली में ही पुलिस चौकी बनी हुई है, बलवा चौराहे पर अक्सर कोई न कोई दुर्घटनाएं होने पर पुलिस को मौके पर पहुंचने में समय लगता था लेकिन अब बलवा चौराहे पर ही चौकी का निर्माण होने से ...