शामली, मार्च 7 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा बाईपास चौराहों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार सवेरे तेज रफ्तार से आ रही दो कारो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद एक कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढ़कर पलट गई। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने कार सवार घायल महिला-पुरुषों को बामुश्किल कार से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को दिल्ली निवासी महिला तृप्ति जैन, आदित्य जैन व विभाग जैन कार में सवार होकर अपने ड्राइवर गोविन्दा के साथ दिल्ली से सहारनपुर जा रहे थे। दूसरी ओर हरियाणा के रोहतक निवासी नवीन भी कार में सवार होकर अपने मित्र व अपनी मां के साथ रोहतक से हरिद्वार के जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उक्त दोनों कार श...