सहरसा, सितम्बर 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बलवाहाट थाना क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत स्थित गोवर्धनपुर गांव वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार की रात पुराने जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। विवाद की शुरुआत दरवाजे पर बंधे मवेशी को खोलने को लेकर हुई। सभी घायलों को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी 30 वर्षीय अबोध कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके चाचा छोटेलाल मेहता से एक कट्ठा जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। शुक्रवार की रात उनके दरवाजे पर बंधे मवेशी को उनकी चाची ने खोलकर भगा दिया। जब उनके पिता 65 वर्षीय गर...