सहरसा, फरवरी 7 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि बलवाहाट थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है। बीते एक सप्ताह में कई चोरी की घटना घटी है। थाना क्षेत्र ही काठो पंचायत के मटिहानी गांव के वार्ड संख्या 02 में स्थित एक सुनसान घर चोरी की घटना हुई है। बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने करीब 25 लाख रुपए की जेवरात व ढाई लाख नगद की चोरी कर लिया। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई। जब आसपास के लोग घर के पीछे करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित आम के बगीचा में चोरों के द्वारा चोरी की गई सामान देखा। आम के बगीचा में यत्र तत्र समान बिखड़ा था। बिखड़ा समान पर जब लोगो ने देखा तब चोरी का अहसास हुआ। आसपास के लोगों ने पता किया तो पता चला कि बगीचा के सौ मीटर के दूरी पर स्थित वकील प्रसाद सिंह के घर में चोरों ने चोरी की घटना घटी है। हालांकि घर सुनसान होने के कार...