बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- बिहारशरीफ विस में बलवापर में सबसे अधिक 83, तो बाजार समिति बूथ पर सबसे कम 27.43 फीसदी पड़ा वोट बिहारशरीफ शहर के कई बूथों पर 50 प्रतिशत से भी कम पड़े वोट कई ग्रामीण बूथों पर महिला मतदाताओं का प्रतिशत पुरुषों से 10% तक अधिक रहा इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले कई चुनावों को छोड़ सकता है पीछे, 2005 के बाद सबसे अधिक भागीदारी के संकेत फोटो: बिहार मतदान: बिहारशरीफ के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता/प्रशांत कुमार। बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में बलवापर में सबसे अधिक 83, तो बाजार समिति बूथ पर सबसे कम 27.43 फीसदी वोट पड़ा। बिहारशरीफ शहर के कई बूथों पर 50 प्रतिशत से भी कम वोट डाले गये। कई ग्रामीण बूथों पर महिला मतदाताओं का प्रतिशत पुरुषों से 10 फीसदी तक अधिक रहा। इस...