नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 1984 में सिख विरोधी दंगे मामले में दोषी करार दिए गए बलवान खोखर की 21 दिन की फरलो याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। खोखर दिल्ली कैंट इलाके में हुए दंगों के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और साल 2013 से जेल में है। न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा की पीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा और कहा कि सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करे। सरकार की ओर से अतिरिक्त समय की मांग को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई 17 नवंबर के लिए तय की है। खोखर की फरलो अर्जी को दिल्ली सरकार ने पहले खारिज कर दिया था, जिसके खिलाफ उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में कहा गया है कि खोखर को परिवार और समाज से अपने संबंध दोबारा स्थापित करने के लिए ...