गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। आगामी त्योहारों के मद्देनजर किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दंगा रोधी उपकरणों से अभ्यास किया। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने बाजारों और संवेदनशील इलाकों में फोर्स के साथ पैदल भ्रमण किया। डीसीपी लाइंस निमिष पाटील ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित बलवा ड्रिल में पुलिसकर्मिर्यों को दंगा निरोधक उपकरणों का प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित एवं तितर-बितर करने की रणनीति, सुरक्षात्मक उपकरणों का प्रयोग, वॉटर कैनन एवं आंसू गैस के उपयोग की मानक प्रक्रिया तथा आपात स्थिति में घायलों के सुरक्षित निष्कासन का अभ्यास कराते हुए जरूरी जानकारी दी गई। उनके द्वारा अभ्यास का निरीक्षण किया गया और पुलिसकर्मियों की तत्परता, ...