गाजीपुर, अप्रैल 25 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। पुलिस लाइन में शुक्रवार को आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों ने मॉक ड्रिल किया। एसपी डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में सभी क्षेत्राधिकारियों ने पैलेट गन, रबर बुलेट गन को चलाया। साथ ही भीड़ को बिखरने का अभ्यास किया गया। इस दौरान आग लगने की स्थिति में बचाव का भी पूर्वाभ्यास किया गयआ। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार रहती है। इसके लिए समय समय पर पूर्वाभ्यास किया जाता है। इसी के तहत मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मियों को विभिन्न परिस्थितियों (जैसे भीड़ नियंत्रण, पथराव और आगजनी) में प्रतिक्रिया देने का पूर्वाभ्यास कराया गया। आंसू गैस, लाठीचार्ज और अन्य बलवा ड्रिल सामग्री का उपयोग करना सिखाया गया। शस्त्रों, दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया...