मुख्य संवाददाता, जुलाई 24 -- सजायाफ्ता चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब भी पटना पुलिस और एसटीएफ को दो शूटरों की तलाश है। दोनों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वहीं रिमांड पर आये तौसीफ से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। तौसीफ की निशानदेही पर भी छापेमारी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो तौसीफ ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि घटना से पहले बलवंत ने उससे रुपये को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं करने की बात कही थी। बलवंत ने कहा था कि एक बार बिहार से बाहर भाग जाने के बाद पुलिस किसी को नहीं पकड़ पाएगी। इसके बाद तौसीफ को उसने हथियार और गोलियां लाकर दीं। अब भी तौसीफ की एक दिन की रिमांड बची है। रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद पुलिस तौसीफ को वापस बेऊर जेल भेज देगी। फिलहाल बड़ा सवाल यह है कि घटना में इस्तेमाल किए गए बाकी के हथियार कहां हैं? पुलिस और एस...