नैनीताल, सितम्बर 26 -- नैनीताल। बलराम हाउस से शेरवानी लॉज को जोड़ने वाली सड़क के सुधार कार्य की शुरुआत कल रविवार से होगी। सड़क की जर्जर स्थिति और गड्ढों के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। सभासद भगवत रावत ने लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत की मांग की थी। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सड़क की मरम्मत का कार्य 28 सितंबर से शुरू करेगा। भगवत रावत ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते सड़क पर यातायात 28 सितंबर से पूर्णत: बंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...