सुपौल, जून 24 -- सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के वार्ड आठ निवासी शंभू कुमार राय के 15 वर्षीय पुत्र बलराम कुमार राय हत्याकांड में सोमवार को दो नाबालिग का आरोप सद्धि होने पर पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार दास ने बताया कि मृतक बलराम कुमार राय 17 मई को 4 बजे अपने घर से लापता हो गया था। 18 मई को शंभू कुमार राय ने एक आवेदन देकर अपने पुत्र बलराम कुमार राय के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लापता होने के चार दिन बाद 20 मई को शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के वार्ड 8 में मृतक बलराम कुमार राय के घर से एक किलोमीटर दूरी पर पटुवा के खेत से मृतक बलराम की लाश बरामद हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन के आलोक में बलराम कुमार राय हत्याकांड में शामिल दो नाबालिग सहित अन्य के ...