बलरामपुर, जनवरी 11 -- तुलसीपुर। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत हड़पुर जनकपुर में भीषण ठंड को देखते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख अली हसन एवं पूर्व प्रधान इमरान खान के नेतृत्व में दो दिवसीय कंबल वितरण समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत सचिवालय पर किया गया। इस दौरान कुल 290 गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। शनिवार को 140 व रविवार को 150 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में कमल, गंगा देवी, फूलमती, मोमिना, स्वामी प्रसाद, मनीराम, राम तीरथ, रामू, परसराम, शंकर, बुधराम, सहज राम, रमजान, शौकत, अतवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...