बलरामपुर, जनवरी 11 -- ललिया संवाददाता। हिन्दू समाज आयोजन समिति के तत्वावधान में सोमवार अपरान्ह 12 बजे शिवपुरा में एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन मोहनलाल रामलाल इंटर कॉलेज, शिवपुरा के परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े प्रान्त प्रचारक (अवध क्षेत्र) के कौशल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे, जो धर्म, संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या धाम स्थित मणि रामदास छावनी के महंत कमलनयन दास शास्त्री महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। ब्लॉक प्रमुख हरैया सतघरवा अविरल सिंह उर्फ विशाल सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन का उ...