बलरामपुर, नवम्बर 17 -- बलरामपुर संवाददाता। मिशन शक्ति टीम ने जिले के बैंक डाकघर जन सेवा केंद्र व अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने बैंकों में लगे सुरक्षा के सभी उपकरण सीसीटीवी कैमरा फायर अलार्म आज को चेक किया और वहां पर मौजूद लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस टीम ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से वार्ता का सुरक्षा के सभी उपकरणों का निरीक्षण किया संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों को चेक किया गया बैंक में मौजूद लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं बैंक ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सतर्क रहते हुए संदिग्ध विभक्तियों की चेकिंग के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए इस दौरान सभी को साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

हिंद...