बलरामपुर, नवम्बर 25 -- ललिया, संवाददाता। स्थानीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में मंगलवार सुबह ओपीडी के दौरान डॉक्टर के साथ मारपीट, अभद्रता और सरकारी अभिलेख फाड़े जाने का गंभीर मामला सामने आया है। यहां तैनात चिकित्सक ने मेडिकल स्टोर संचालक पर मारपीट, गाली गलौज व धमकी देने तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। जिस पर स्थानीय थाने में मुकमदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सीएचसी शिवपुरा में तैनात डॉ प्रणव पाण्डेय का आरोप है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह ओपीडी में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान सीएचसी के पास स्थित मेडिकल स्टोर संचालक शिव कुमार पाल अपने दो साथियों के साथ ओपीडी कक्ष में घुस आये और इलाज संबंधी पर्चे अपने मेडिकल स्टोर पर भेजने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने पहले चिकित्...