बलरामपुर, नवम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था स्पिक मैके, संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय बांसुरी वादन कार्यक्रम के चौथे व अंतिम दिन बांसुरी की मनमोहक सुर में श्रोतागण झूम उठे। जवाहर नवोदय विद्यालय में बांसुरी वादन की मनमोहक प्रस्तुति हुई है पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय घुघुल पुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य गीता मिश्रा ने बुके भेंटकर कलाकारों का स्वागत किया। संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित चेतन जोशी ने राग चारुकेशी से किया। आलाप व द्रुत के बाद तबले की थाप के बांसुरी की धुन के बीच जबरदस्त जुगलबंदी ने उपस्थित विद्यार्थियों को तालियों के लिए विवश कर दिया। इसके पश्चात देशभक्ति से ओत प्रोत गीत सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा...