लखनऊ, मार्च 7 -- करीब तीन माह से अनियमित तरीके से संचालित हो रहे जन औषधि केंद्र खोल दिए गए हैं। जन औषधि दिवस पर लखनऊ के 12 सरकारी अस्पतालों में बने जन औषधि केंद्रों में से तीन के ताले खोलकर मरीजों को दवा वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं मिल सकेंगी। बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, बीआरडी महानगर, बीकेटी आरएसएम, केजीएमयू, लोहिया, रानीलक्ष्मीबाई अस्पताल, मोहनलालगंज व गोसाईगंज सीएचसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हैं। शहर के सरकारी अस्पतालों में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र फरवरी में बंद हो गए थे। ड्रग विभाग से लाइसेंस न मिलने की वजह से अभी तक सभी केंद्र का संचालन ठप था। उससे पहले दिसंबर में दूसरी संस्था को टेंडर न मिल पाने की वजह से सभी जन औषधि केंद्र बंद चल रहे थे। जनवरी में दूसरी संस्था को टेंडर मिलने के बाद...