बलरामपुर, जनवरी 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर में चौरसिया समाज की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के लोगों ने नैतिक मूल्यों और शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. बीआर चौरसिया ने कहा कि शुद्ध आचरण इंसान को सच्चाई के मार्ग पर ले जाता है। कहा कि सुख, शांति और समृद्धि के साथ जीवनयापन करने के लिए सदाचारी होना अत्यंत आवश्यक है। प्रधानाध्यापिका सीमा चौरसिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में वही बच्चे भविष्य में सफल होंगे, जो जूनियर कक्षाओं से ही अध्ययन के प्रति संवेदनशील और जागरूक रहेंगे। रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि पहले संसाधनों की कमी न होने के बावजूद शिक्षा के प्रति रुझान कम था, लेकिन अब लोग बच्चों की पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। बैठक में सदस्यों...