बलरामपुर, नवम्बर 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। छोटा धुसाह स्थित समय माता मंदिर परिसर में सोमवार को राम विवाह उत्सव के अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सामाजिक समरसता एवं परंपरागत वैवाहिक संस्कारों को सहेजने वाले इस आयोजन में 11 जोड़ों ने विधिवत मंत्रोच्चार और वैदिक रीतियों के साथ विवाह बंधन में बंधकर एक साथ जीवन जीने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिवर्ष की भांति वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा क्षेत्रीय सह-संयोजक अवध क्षेत्र विनय कुमार मिश्रा ने किया। क्षेत्रीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधिगण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समारोह में पहुंचकर नवदंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह संस्कारों के उपरांत वर-वधू को गृहस्थ जीवन के प्रारंभिक आवश्यकताओं को देखते हुए बेड, रजाई, गद्दा, श्रृंगारदान, सोफा, जेवरात सहित अन्य उपयोगी सामग्री उपहार स्...