बलरामपुर, दिसम्बर 3 -- बलरामपुर, संवाददाता। पुलिस ने एक 12 वर्षीय अज्ञात बालिका को सुरक्षित उसके घर पहुँचाकर उसकी मां के सुपुर्द किया है। थाना महराजगंज तराई क्षेत्र की पीआरवी 5455 पर सूचना मिलने पर टीम तत्काल मौके पर पहुँची। बच्ची अपने घर का पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही थी। इसलिए पीआरवी स्टाफ ने स्थानीय लोगों से जानकारी एकत्रित की और बच्ची के घर का पता लगाया। स्थानीय व्यक्तियों की मौजूदगी में बच्ची को सुरक्षित रूप से उसके घर पहुँचाया गया। बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द किया गया। बच्ची को पाकर माँ और परिजनों ने बलरामपुर पुलिस का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...