बलरामपुर, जनवरी 11 -- तुलसीपुर। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत रमवापुर में स्थित पेट्रोल पंप के पीछे आबादी में विद्युत पोल न होने लोगों को खासा दिक्कतें हो रही हैं। तमाम लोगों ने बांस बल्ली के सहारे लगभग 500 मीटर दूर से केबिल के सहारे अपने धरों में बिजली जला रहे हैं। विद्युत विभाग की ओर से उन्हें वहीं से कनेक्शन दे दिया गया, लेकिन यहां एक भी पोल नहीं लगाए गए। आए दिन बांस बल्ली टूट कर गिर जाते हैं और आबादी अंधकार में डूब जाती है निवासियों ने संबंधित विभाग से विद्युत पोल लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...