बलरामपुर, फरवरी 22 -- यूपी के बलरामपुर में शनिवार को हादसा हो गया। आगामी सोमवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर देखने जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन छात्रों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई। दुर्घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के बहराइच बौद्ध परिपथ स्थित सेखुइया चौराहे के पास हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना में मौत का शिकार हुए छात्रों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार को हाई स्कूल के तीन छात्र बोर्ड परीक्षा केन्द्र को देखने के लिए बाइक से बाइक से बलरामपुर से बहराइच रोड पर जा रहे थे। एक बाइक पर तीनों छात्र सवार थे। बहराइच रोड बौद्ध परिपथ के सेखुईया चौराहे पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में थाना देहात क्षेत्र के...