लखनऊ, जनवरी 1 -- बलरामपुर अस्पताल में भर्ती मरीज को खून दिलाने के नाम पर एक कर्मचारी ने तीमारदार से पांच हजार रुपए वसूल लिए। उसके बाद वह खून चढ़ाने से मरीज को दिक्कत बढ़ गई। इस मामले में पीड़ित तीमारदार ने अस्पताल के अफसरों से शिकायत की है। मामले की जांच अभी शुरू नहीं की जा सकी है। बलरामपुर के वार्ड नंबर सात और आठ में बेड नंबर 14 पर मरीज भर्ती है। मरीज का हीमोग्लोबिन 3.8 ग्राम था। तीमारदार अखिलेश कुमार ने बुधवार को बलरामपुर की निदेशक से शिकायत की है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वार्ड ब्वॉय ने खून दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपए लिए। खून चढ़ाया गया तो मरीज को रिएक्शन हो गया। पीड़ित की शिकायत पर अफसरों ने जांच शुरू करवाई तो पता चला कि जिस वार्ड ब्वॉय ने पांच हजार रुपए खून दिलाने के नाम पर वसूले, वह सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हैं।...