नई दिल्ली, मई 15 -- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिलें में भीषण सड़क हादसा हो गया है। श्रावस्ती के वीरपुर भुलैया गांव से शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की अर्टिगा कार को बहराइच मार्ग पर चकवा के पास ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। इसमें सवार 12 में से पांच की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों का इलाज ज़िला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। हादसे में मरने वाले गोंडा जिले के रहने वाले है। दुर्घटना रात दो बजे की बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने घरवालों को सूचना दे दी है। गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के मध्यनगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात श्रावस्ती के भुलैया गांव गई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद अर्टिगा कार से 12 लोग देर रात इटियाथोक के लिए निकले थे। रास्ते में चकवा गांव के पास कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। का...