लखनऊ, मई 2 -- अस्पताल प्रशासन ने युवक को मरीज का तीमारदार बताया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल की एंटी रैबीज यूनिट में बाहरी युवक द्वारा मरीजों को वैक्सीन लगाने के गंभीर आरोप लगे हैं। शुक्रवार को इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बलरामपुर अस्पताल की एआरवी यूनिट में रोजाना 200 से अधिक लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले डॉक्टर कुत्ते या अन्य जानवर द्वारा काटने के मरीज के घाव का परीक्षण करते हैं। उसके बाद एंटी रैबीज वैक्सीन लगाने की सलाह देते हैं। इसके बाद ही मरीज को वैक्सीन लगाई जाती है। शुक्रवार को एक बाहरी युवक का वीडियो सोाशल मीडिया में वायरल हुआ। इसमें युवक एक मरीज को वैक्सीन लगाते हुए दिखा। पूछताछ में युवक ने मरीज का तीमारदार बताया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ....