लखनऊ, अप्रैल 21 -- बलरामपुर अस्पताल का बड़ा ऑक्सीजन प्लांट खराब हो गया है। प्लांट खराब होने से कई वार्डों में ऑक्सीजन आपूर्ति में कुछ समस्या पैदा हुई, लेकिन अफसरों ने जानकारी होते हुए जंबो सिलेंडर से आपूर्ति शुरू करवाकर वार्डों में ऑक्सीजन पहुंचवाई। बलरामपुर के अफसरों का कहना है कि किसी मरीज को कोई परेशानी नहीं हुई है। ऑक्सीजन प्लांट को सही करवाने के लिए निजी कंपनी के इंजीनियरों को सूचना दे दी गई है। बलरामपुर अस्पताल में 776 बेड पर मरीजों को भर्ती कर इलाज दिया जाता है। अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। इन प्लांट से इमरजेंसी, आईसीयू समेत दूसरे कई वार्डों में ऑक्सीजन आपूर्ति की जाती है। इनमें से 990 एमएलडी का बड़ा वाला ऑक्सीजन प्लांट सोमवार दिन में खराब हो गया है। प्लांट खराब होने से वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रभावित होनी शुरू हो...