लखनऊ, जनवरी 28 -- - दो दिन पहले एसएसबी में हुई थी घटना - एक गार्ड का सिर फटा, दूसरे का पैर टूटा - मारपीट का आरोपी वजीरगंज पुलिस की हिरासत में - बलरामपुर प्रशासन ने कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र भेजा लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में इंट्री को लेकर तीमारदार व सुरक्षा में लगे पूर्व सैनिकों में ​भिड़ंत हो गई। मारपीट में तीमारदार ने पूर्व सैनिक को पटककर उसका पैर तोड़ दिया। बीच बचाव करने पहुंचे दूसरे सुरक्षा गार्ड पर तीमारदार ने डंडे से हमला बोल दिया, जिससे उसका सिर फट गया। अस्पताल में हुई घटना से परिसर में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने दोनों घायल सुरक्षा गार्ड को इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां से एक गार्ड को कमांड अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए वजी...