लखनऊ, फरवरी 21 -- बलरामपुर अस्पताल की नेफ्रोलॉजी यूनिट में एनएचएम की ओर से पुनर्नियु​क्ति पर एक और विशेषज्ञ डॉक्टर को तैनात कर दिया गया है। पहले एक ही डॉक्टर के भरोसे नेफ्रोलॉजी यूनिट का संचालन हो रहा था। डॉक्टर के छुट्टी जाने पर ओपीडी और भर्ती मरीजों को सुचारु रूप से इलाज नहीं मिल पाता था। बलरामपुर के निदेशक का कहना है कि नेफ्रोलॉजी में अब दो विशेषज्ञ डॉक्टर हो गए हैं। पांच डायलिसिस मशीनें भी बढ़ाई जाएंगी। इससे मरीजों को और बेहतर इलाज समय से मिल सकेगा। अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में पीपीपी मॉडल पर पहले से 14 मशीनें लगी हैं। साथ ही पांच मशीनें अस्पताल की ओर से अलग वार्ड में लगी हुई हैं। हर दिन यहां पर मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। बलरामपुर के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया अस्पताल में दो विशेषज्ञ डॉक्टर होने से हर दिन ओपीडी का संचालन ...