लखनऊ, अगस्त 5 -- बलरामपुर अस्पताल में फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग (पीएमआर) इकाई शुरू कर दी गई है। पीएमआर इकाई शुरू करने वाला बलरामपुर प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है, जहां दिव्यांगों व शारीरिक अक्षम लोगों की कार्यात्मक क्षमता और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। साथ ही मरीजों को जरूरी उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अभी तक यह सुविधा सिर्फ केजीएमयू के लिंब सेंटर में चल रहे पीएमआर विभाग में ही है। बलरामपुर की निदेशक डॉ. कविता आर्या ने बताया कि पीएमआर विभाग में फिजियोथेरेपी के साथ ही मरीजों को शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास (पीएमआर) इकाई में इलाज दिया जा रहा है। पीएमआर विभाग में डॉ. लक्ष्मी प्रजापति हैं। डॉक्टर (फिजियाट्रिस्ट) के साथ दूसरे कर्मचारी तैनात हैं। यह इकाई मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, नसों, हड्डियो...