अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। जनपद बलरामपुर में तैनात बीएमसी यूनीसेफ पर आशाओं को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सीएमओ ने हेल्थ आफिसर यूनिसेफ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। पत्र में सीएमओ डा. सुशील कुमार बानियान ने कहा है कि विजेन्द्र सिंह बीएमएसी यूनिसेफ ब्लाक शिवपुरा जनपद बलरामपुर में तैनात है। इनकी पत्नी नीलम सिंह व छोटे भाई की पत्नी प्रीति सिंह यहां आशा कार्यकत्री के पद पर कार्यरत है। पत्र में कहा गया है कि सीएचसी सोहावल में कार्यरत आशाओं को इनके द्वारा अनावश्यक रुप से बरगलाया जाता हैं इनकी पत्नी व भाभी स्वयं आशा होने के कारण विभागीय कार्यप्रणाली में अनावश्यक व्यवधान डालते है। 31 अगस्त को विजेन्द्र सिंह खुद को बेरोजगार व आशाओं का प्रतिनिधि बताते हुए बैठक में भाग लिया। इस बैठक में आशाओं की मांग पर सोहावल की अधीक्षक का स्थान...