लखनऊ, जुलाई 14 -- दोषी मिलने वाले पुलिसकर्मी व तहसील कर्मियों पर होगी कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमों की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी गई पुलिस मुख्यालय से लखनऊ, विशेष संवाददाता अवैध रूप से धर्मांतरण प्रकरण में छांगुर गिरोह के साथ ही उसकी मदद करने वाले पुलिस व प्रशासन के कर्मचारियों पर भी शिकंजा कसने जा रहा है। इसी कड़ी में छांगुर और उसके गिरोह की ओर से पिछले 15 सालों में दर्ज कराए मुकदमों की जांच कराई जाएगी। इसके अलावा छांगुर के खिलाफ हुई शिकायतों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई, इस बारे में भी एक टीम जांच करेगी। इस्लाम अपनाने से मना करने पर एफआईआर करा दी बलरामपुर के एक गांव में रहने वाले संचित व मालती देवी मजदूरी करते थे। इन लोगों ने छांगुर के कहने पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने से मना कर दिया था। इस पर छांगुर ने इन दोनों को धमकी दी। इसके बा...