लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में आग से बचाव के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कर्मचारियों को मौके पर उपकरणों को चलाकर दिखाया और बताया गया कि किस तरह से आग पर काबू पाया जा सकता है। साथ ही अस्पताल में लगे होज रील, हाइड्रेंट को चलाकर जांच गया कि वह काम कर रहे या नहीं। बलरामपुर अस्पताल के पैथालॉजी लैब के पास सभी संवर्ग के कर्मचारियों को आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। फायर एक्सपर्ट ने एक्सटिंग्यूशर को चलाकर दिखाया। बताया कि जिस सिलेंडर या एक्सटिंग्यूशर पर ए, बी, सी, डी व ई लिखा होता है वह किसी भी आग को बुझाने में काम आता है। ऐसे ही सभी के मोबाइल में आग से बचाव के लिए अस्पताल और अग्निशमन अधिकारियों के इमरजेंसी नंबर तुरंत सेव करवाए। बलरामपुर के एमएस डॉ. हिमांशू चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल परिसर में आग से ...