लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में आयुर्वेद और यूनानी की इंटर्नशिप के लिए सोमवार को 220 दावेदार साक्षात्कार देने पहुंच गए। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कुल 25 सीट इंटर्नशिप के लिए बची हुई हैं। यानी एक सीट पर आठ दावेदार सामने आए हैं। एक सीट के लिए मारामारी के बीच साक्षात्कार और उनके चयन में आला अफसरों के पसीने छूट पड़े। बलरामपुर अस्पताल में इंटर्नशिप के लिए कुल 80 सीट हैं, जिसमें से 25 सीट अभी खाली पड़ी हैं। इन 25 सीट की इंटर्नशिप के लिए ही अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को साक्षात्कार रखा था। इसमें करीब 220 आवेदक बलरामपुर अस्पताल परिसर में साक्षात्कार देने के लिए पहुंच गए। निदेशक डॉ. दिनेश कुमार का कहना है कि साक्षात्कार के बाद चयन सूची भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...