लखनऊ, दिसम्बर 9 -- बलरामपुर अस्पताल में इन दिनों अल्ट्रासाउंड के मरीजों को जांच कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल में तैनात चार में से तीन डॉक्टर विभिन्न कारणों से छुट्टी पर हैं। पुनर्नियुक्ति पर तैनात डीजी स्तर के एक डॉक्टर के भरोसे ही अल्ट्रासाउंड समेत रेडियोलॉजी विभाग की जांचें कराई जा रही हैं। बलरामपुर अस्पताल में करीब चार से पांच हजार मरीज तीमारदार संग ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से करीब 400 से अधिक मरीजों को अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटी स्कैन समेत तमाम रेडियोलॉजी की जांच ओपीडी के डॉक्टर लिखते हैं। बलरामपुर में वर्तमान में चार रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती है। इनमें से तीन डॉक्टर इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं। सबसे ज्यादा अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। एक ही डॉक्टर के ड्यूटी पर होने...