बलरामपुर, नवम्बर 17 -- ललिया, संवाददाता। मोहनलाल रामलाल इंटर कॉलेज शिवपुरा प्रांगण के सभागार में शिवपुरा मंडल के चार शक्ति केंद्र खैरहनियां, केरवानियां, शिवपुरा और लालपुर विशुनपुर की सामूहिक बैठक हुई। इसमें संगठन विस्तार, बूथ प्रबंधन और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ. अजय सिंह 'पिंकू' ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं मजबूती से कार्य करेंगे तो आगामी लक्ष्य सहज ही प्राप्त हो जायेगा। उन्होंने बूथ स्तर तक संवाद, संपर्क और जनविश्वास बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। शिवपुरा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि सभी शक्ति केंद्रों का समन्वय और बूथों की सक्रियता ही संगठन को दिशा एवं गति देती है। बैठक में बूथ समितियों के सुदृढ़ीकरण, मतदाता संपर्क अभियान तथा जनसहभागिता बढ़ाने...