बलरामपुर, नवम्बर 6 -- तुलसीपुर, संवाददाता। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत श्री महेंद्र नाथ योगी की 25वीं पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सूर्यकुंड से सैकड़ों महिलाओं ने कलश में जल भरकर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली, जो देवीपाटन बाजार, तुलसीपुर रोड होते हुए हरैय्या तिराहे तक पहुंची और पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। महंत मिथलेश नाथ योगी ने कलश यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। शाम को दीप प्रज्वलन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी बालक दास महाराज प्रवचन सुना रहे हैं। पुण्यतिथि प्रति वर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। महंत योगी ने देवीपाटन मंदिर को राष्ट्रीय ख्याति दिलाने, क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और धर्म क...