बलरामपुर, नवम्बर 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के प्रारंभ होने से पूर्व विद्यार्थियों के निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव ने दिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पूर्व छात्रों के सभी पाठ्यक्रम पूरे हो जाने चाहिए। इसके लिए विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य छात्रों का अतिरिक्त क्लास लेते हुए इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें। जिले में 170 माध्यमिक इंटर कॉलेज संचालित है। इनमें 23 राजकीय हाई स्कूल, 6 जीआईसी, 122 मान्यता प्राप्त वित्तविहीन एवं 19 शासकीय सहायता प्राप्त शामिल है। इन विद्यालयों में दसवीं एवं 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पूर्व सिलेबस पूरा करने का निर्देश दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी 2026 से प्रस्त...