बलरामपुर, नवम्बर 17 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पुलिस कर्मियों ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा अधिकारों वी आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया । एससपी ने कहा कि जिले के विभिन्न विद्यालयों बाजरो एवं ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर महिला बीट अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं से संवाद स्थापित किया जा रहा है। उन्हें सुरक्षा अधिकारों एवं आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को हेल्पलाइन सेवाओं वूमेन पावर लाइन 1090 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 एंबुलेंस सेवा 108 चाइल्डलाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102 महिला हेल्पलाइन 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 साइबर ह...