बलरामपुर, नवम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र में रविवार को बहू बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की महिलाओं ,बालिकाओ, आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी महिलाओं को सुरक्षा व जागरूकता की शपथ दिलाई गई। सम्मेलन के दौरान समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, एंबुलेंस सेवा 108 ,मिशन शक्ति केंद्र एवं वन स्टाफ केंद्र की उपयोगिता के बारे में महिलाओं व बालिकाओं को जानकारी दी गई ।महिलाओं को आत्मरक्षा के उपाय के साथ-साथ साइबर क्राइम से बचाव के प्रति भी जागरूक किया गया। कहा कि थाना हरैया क्षेत्र के ग्राम गुगौली में आशा वर्कर ...