बलरामपुर, नवम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। बच्चों को तनाव मुक्त एवं गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य देने के लिए नो बैग डे मनाया गया। उच्च प्राथमिक स्कूल इमलिया में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए पत्तों से बर्तन बनाकर अपनी कला कौशल को प्रदर्शित किया । विद्यालय प्रधानाध्यापिका सीमा जायसवाल एवं सहायक अध्यापिका रेशू पाण्डेय के निर्देशन में छात्रों ने गतिविधि आधारित कार्यक्रम के तहत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से लोगों को पत्तों से बने बर्तन बनाकर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया । बच्चों का कहना है कि ऐसे बर्तन के प्रयोग से जहां तमाम बीमारियों से निजात मिलती है, वही पर्यावरण को शुद्ध एवं प्रदूषण से मुक्ति मिलती है। बच्चों ने पत्तों से मनमोहन दोना ,थाली आदि बनाकर अपनी नन्ही कला कौशल को प्रदर्शित किया। सहाय...