बलरामपुर, नवम्बर 25 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी फात्मा जहरा की शहादत के मौके पर उतरौला के मोहल्ला पटेल नगर स्थित स्व तौकीर हुसैन के इमामबाड़े से गमगीन माहौल में जुलूस निकाला गया। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ मोहल्ला रफी नगर स्थित इमामबाड़ा स्व नाजिम हुसैन में सम्पन्न हुआ। फात्मा जहरा की शहादत में निकले जुलूस में शामिल लोग गमगीन माहौल में नौहा मातम करते हुए चल रहे थे। जुलूस में मास्टर शारिब अली जाफरी, मशरकैन आदि ने नौहा ख्वानी की। जिस पर स्थानीय अंजुमन कमरे बनीहाशीम के सदस्य अम्मार रिज़वी, डॉ आरिफ, तालिब रिज़वी, सज्जाद जाफरी, अलहम्द, अहमदली जाफरी, सैफ रिज़वी, अम्बर रिज़वी, अशरफ रिज़वी, शम्मू रिज़वी,नजीब हैदर, एस आमिर, शावेज़ रिज़वी, अनुष जाफरी, मीनू रिज़वी, दानिश, समन आदि ने सीनाजनी की। जुलूस में...