बलरामपुर, जनवरी 12 -- ललिया संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के लखनऊ से अयोध्या धाम प्रस्थान के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। ब्लॉक मुख्यालय शिवपुरा से संगठित रूप से रवाना हुए भाजपा कार्यकर्ता 116 वाहनों के भव्य काफिले के साथ बलरामपुर पहुँचे जहां पर प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की सूचना मिलते ही तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में जोश और उमंग का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे, बैनर और नारों के साथ पूरे अनुशासन एवं संगठनात्मक एकता का परिचय देते हुए स्वागत की तैयारियां कीं। काफिले के माध्यम से पार्टी की शक्ति, संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता का प्रभ...