बलरामपुर, दिसम्बर 3 -- सादुल्लाह नगर/बलरामपुर। ओबरीडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जिससे मरीजों व तीमारदारों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। विकास खण्ड रेहराबाजार के ओबरीडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हो रही है। अस्पताल में न तो नल है और न ही पानी की टंकी, जिससे मरीजों को पानी के लिए बाहर जाना पड़ता है। स्वास्थ्य केन्द्र पर आए अकरम, इस्राइल, मोहम्मद फरहान, राम नरेश और मसीहुददीन ने बताया कि बाहर से पानी खरीद कर पीना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था कराने में विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने भी पानी की समस्या से जूझने की बात कही है। अस्पताल ...