बलरामपुर, दिसम्बर 3 -- बलरामपुर संवाददाता। नौ सड़कों के मरम्मत पर पांच करोड़ छह लाख 50 हजार रुपये खर्च करने की योजना तैयार की गई है। गैसड़ी व तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्रों में पहाड़ी नालों की बाढ़ में सड़कें बदहाल हो गई हैं। सड़कों के बह जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो माह में सड़कों के मरम्मत का कार्य पूरा कराने का लक्ष्य मिला है। सात लाख से अधिक आबादी का सफर सुहाना होगा। जुलाई से अक्तूबर तक लगातार बारिश होने और पहाड़ी नालों में कई बार बाढ़ आने से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व गैसड़ी विधायक राकेश कुमार यादव ने गड्ढों में तब्दील सड़कों की मरम्मत कराने का मुद्दा विधान सभा में उठाया था। दोनों विधायक के प्रयास पर पीडब्ल्यूडी गोंडा के अधीक्षण अभियंता योगेंद्र सिंह ने प्राथमिक...