बलरामपुर, जनवरी 11 -- तुलसीपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुलडोजर से तोड़े गए निर्माण का मलबा नाली में गिर जाने से नाली पूरी तरह चोक हो गई है। इसके चलते गली में पानी भर गया है, जिससे वार्डवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या नई बाजार, बैरागी पुरवा रोड स्थित सीबा पब्लिक स्कूल वाली गली और आसपास के क्षेत्र में बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड किनारे रहने वाले कुछ लोगों द्वारा अपना सीमेंटेड फड़ तोड़े जाने से ईंट-पत्थर नाली में गिर गए, जिससे नाली का पानी बहने के बजाय गली में जमा हो रहा है। सफाईकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन नाली की समुचित सफाई नहीं हो सकी, जिसके कारण अब भी गंदा पानी भरा हुआ है। इसी मार्ग से लोग गया प्रसाद पोखरा स्थित मंदिरों में लोग पूज...