बलरामपुर, नवम्बर 20 -- गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। उतरौला के एमजे एक्टिविटी स्कूल में चल रहे खेल सप्ताह के दूसरे चरण में गुरुवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग से नोमान व बालिका वर्ग से अभिहा जेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को दूसरे चरण की प्रतियोगिता में बालक वर्ग जूनियर के 100 मीटर दौड़ में नोमान ने प्रथम, वीरेंद्र द्वितीय व अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अभिहा जेहरा को प्रथम, हिमांशी को द्वितीय एवं अंशिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह स्पून रेस बालक में हसन रिजवी प्रथम, ओवैस फारूक द्वितीय, मिजान रिजवी तृतीय रहे। स्पून ड्रेस बालिका में अंशिका यादव प्रथम, काशिफा खान द्वितीय तथा सद्र जावेद तृतीय रहीं। पोटैटो रेस बालिका में सृष्टि प्रथम, सिद्र फातिमा द्वितीय...